कटिहार, जनवरी 28 -- कटिहार, एक संवाददाता गणतंत्र दिवस के अवसर पर रेल मंडल क्षेत्र में मुख्य समारोह का आयोजन रेलवे मैदान में किया गया। मौके पर कटिहार रेल मंडल के मंडल रेल प्रबंधक किरेन्द्र नरह ने चालू वित्तीय वर्ष में दिसंबर 2025 तक किए गए विकास कार्यों और उपलब्धियों का लेखा-जोखा जारी किया है। मंडल प्रशासन का दावा है कि इस अवधि में यात्री सुविधाओं का विस्तार, रेल परिचालन में सुधार, सुरक्षा व्यवस्था को मजबूती और कर्मचारी कल्याण से जुड़े कई महत्वपूर्ण कदम उठाए गए हैं। मंडल ने बताया कि 26 जनवरी 1950 को देश में संविधान लागू हुआ था और भारत एक लोकतांत्रिक गणराज्य बना। इसी प्रेरणा के तहत रेलवे सेवाओं को आधुनिक स्वरूप देने के लिए स्टेशनों पर डिजिटल तकनीक, स्वच्छता अभियान और यात्री सुविधा से जुड़ी योजनाओं को तेजी से लागू किया गया। तीन बड़ी रेल सेवा...