कटिहार, अगस्त 15 -- कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि जिला शिक्षा पदाधिकारी राहुल चन्द्र चौधरी ने जिले के सभी सहायक अभियंता और कनीय अभियंताओं को निर्देश दिया है कि बीएसईआईडीसी द्वारा आवंटित विद्यालयवार कार्यसूची के आधार पर आवश्यक आधारभूत संरचना सुधार की प्राथमिकता सूची 17 अगस्त अपराह्न 4 बजे तक हर हाल में उपलब्ध कराई जाए। उन्होंने कहा कि विद्यालयों द्वारा ई-शिक्षाकोष पोर्टल पर भेजी गई अधियाचनाओं को आधार बनाकर प्रखंडवार सत्यापन किया जाए। यह सूची समय पर उपलब्ध कराना अत्यंत आवश्यक है, ताकि राज्य कार्यालय को निर्धारित समयसीमा में प्रतिवेदन भेजा जा सके। उन्होंने स्पष्ट किया कि देरी या लापरवाही की स्थिति में इसकी पूरी जिम्मेदारी संबंधित अधिकारियों की होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...