कटिहार, अगस्त 20 -- कटिहार , हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय, कोलासी में आयोजित दो दिवसीय संकुल स्तरीय कला उत्सव 2025 का समापन मंगलवार को हुआ। इसमें बिहार के अररिया, समस्तीपुर, दरभंगा, मुंगेर, भागलपुर, मधुबनी, बेगूसराय, मधेपुरा, बांका, सीतामढ़ी, पूर्णिया, कटिहार तथा झारखंड के पलामू जिले के जवाहर नवोदय विद्यालयों से आए चयनित छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। समापन समारोह में जिला परिषद अध्यक्ष रश्मि सिंह ने विजेताओं को सम्मानित करते हुए कहा कि नवोदय विद्यालय के छात्र-छात्राएं शिक्षा ही नहीं, बल्कि कला-संस्कृति में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने प्रतिभागियों एवं संरक्षकों का कटिहार में स्वागत किया और विद्यालय प्रबंधन को बधाई दी। प्रतियोगिता परिणाम निर्णायक मंडली की देखरेख में घोषित परिणाम के अनुसार सोलो क्लासिकल गा...