भागलपुर, दिसम्बर 21 -- कुरसेला। थाना क्षेत्र के कोशकीपुर गांव जाने वाली ग्रामीण सड़क पर रविवार की दोपहर साइकिल और बाइक की आमने-सामने टक्कर में दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों की पहचान तिनघरिया निवासी अनंत कुमार (50 वर्ष) एवं कोशकीपुर निवासी जितेंद्र कुमार (42 वर्ष) के रूप में हुई है। घटना के बाद मौके पर जुटे स्थानीय लोगों तथा पुलिस की सहायता से दोनों घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद ड्यूटी पर तैनात चिकत्सिक डॉ. पाण्डेय ने जितेंद्र कुमार की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया। वहीं अनंत कुमार का इलाज सीएचसी में ही किया जा रहा है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉ...