भागलपुर, जून 16 -- बारसोई, निज प्रतिनिधि सोमवार को प्रखंड के बेलवा पंचायत अंतर्गत सनकोला गांव में ठनका गिरने से एक महिला की मौत गई। तो वही एक महिला घायल ठनका की चपेट में आने से घायल हो गई। बता दे कि सनकोला गांव की रहने वाली अनवरी बेगम( 40) अपने घर के पीछे गाय के लिए घास काट रही थी। इसी बीच हल्की सी बूंदा बांदी बारिश होने लगी एका एक ठनका का महिला पर गिरी जहां अनवरी बेगम एवं जहानारा खातून (30) घर के पास बेहोश हो गई। परिजन एवं स्थानीय लोगों ने तुरंत अनुमंडलीय अस्पताल बारसोई लाय जहां चिकित्सक द्वारा अनवरी बेगम को जांच के उपरांत मृत घोषित कर दिया। और जहानारा खातून को उपचार के बाद स्थिति देख कर घर भेज दिया गया वह खतरे से बहार हैं। परिजन अनवरी बेगम के शव को अंतिम संस्कार हेतु घर पहुंचा। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। इस संबंध में स्थानीय मुखिय...