भागलपुर, जून 2 -- प्राणपुर, संवादसूत्र कटिहार-प्राणपुर एनएच 81 सड़क कमल चौक के समीप पश्चिम बंगाल की ओर से खेरिया हाट जा रही बकरी व्यापारी का पिकअप वैन एवं कटिहार की ओर से पश्चिम बंगाल आम लाने जा रही पिकअप वैन में आपस में टक्कर हो गई। जिसमें एक पिकअप वैन पलट गया। दोनों पिकअप वैन क्षतिग्रस्त हुआ है। दोनों पिकअप वैन कर ड्राइवर मौके का लाभ उठाकर फरार हो गया। इस घटना में बिजली का एक पोल क्षतिग्रस्त हो गया। घटना की जानकारी मिलने पर प्राणपुर पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर दोनों पिकअप वैन को थाना ले गई। पुलिस सब इंस्पेक्टर बिट्टू कुमारी ने बताया कि सड़क हादसे में क्षतिग्रस्त दोनों पिकअप वैन को थाना लाकर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...