भागलपुर, जून 9 -- आजमनगर, एक संवाददाता प्रखंड क्षेत्र के शीतलपुर पंचायत अंतर्गत गढ़बैना गांव के रहने वाले चौकीदार राजेश कुमार राय 26 वर्ष की एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। वे मंगलवार की रात करीब 10 बजे ड्यूटी से घर लौट रहे थे। लौटने के क्रम में लड़ांचा धार के समीप उनकी बाइक असंतुलित होकर गिर गई। जिससे उनका सिर बुरी तरह से फट गया। परिजनों ने उन्हें तुरंत कटिहार सदर अस्पताल ले जाने की कोशिश की, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। चौकीदार राजेश कुमार राय की मौत की खबर मिलते ही पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई। वे अपने पीछे पत्नी सुनीता कुमारी और दो छोटे-छोटे बच्चे एक का नाम सरत कुमार (6 वर्ष) और प्रशांत कुमार (4 वर्ष)-को छोड़ गए हैं। परिवार की आर्थिक स्थिति पहले से ही साधारण थी। अब घर के एकमात्र कमाऊ सदस्य की मौत ने परिवार को गहरे संकट में ...