भागलपुर, जून 6 -- कटिहार, एक संवाददाता। नगर थाना क्षेत्र के दुर्गापुर में एक महिला ने आत्महत्या कर ली । जिससे इलाके में सनसनी फैल गई है। मृतका की पहचान नेहा देवी के रूप में हुई है । बताया जाता है कि महिला किराए के मकान में अकेली रहती थीं । वह घरेलू कामकाज से जुड़ी थीं। घटना के समय वह घर में अकेली थीं। बताया जा रहा है कि नेहा देवी का अपने पति प्रेम निषाद से विवाद चल रहा था । उसके पति फिलहाल अपने दो बच्चों के साथ दीवानगंज में रहते हैं। पति से अनबन के बाद नेहा दुर्गापुर में अलग मकान लेकर रह रही थीं। हैरानी की बात यह है कि उनका मायका कुछ ही कदमों की दूरी पर है। जहां वह अक्सर आती-जाती रहती थीं। फिलहाल आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है । पुलिस भी इसे रहस्यमय मान रही है। सूचना मिलते ही नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में...