भागलपुर, सितम्बर 2 -- बारसोई । निज प्रतिनिधि मंगलवार को बारसोई नगर पंचायत के महादलित्य परिवार पहुंचे एसडीओ के दरबार में मांगे हम सब हैं भूमिहीन मुझे दिया जाए जमीन का पर्चा । जिसका नेतृत्व अनिल राय,एवं दीपक राय कर रहे थे। इस संबंध में अनिल राय, दीपक राय ने संयुक्त रूप से कहां कि 40 वर्षों से नल के किनारे घर बनाकर रह रहे हैं। मेरे माता पिता भी इसी जमीन पर पूर्व में रह रहे थे। लेकिन आज तक इस जमीन का हम सब महादलित परिवार को जमीन का दस्तावेज नहीं मिला है ।ना ही जमीन का प्रर्चा । जिसके चलते प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ से वंचित हो रहे हैं। तथा हमारे बेटा एवं भतीजा भी सरकार की योजना का लाभ से वंचित हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि मेरे माता-पिता को इंदिरा आवास का लाभ इसी भूमि में पूर्व में मिला था। अनुमंडल पदाधिकारी से न्याय गुहार लगाते हैं कि हम स...