भागलपुर, जून 6 -- कटिहार। बिजली की समस्या को लेकर सहायक थानाक्षेत्र के हाजीपुर इलाके के लोगों ने सड़क जाम कर दिया। इस दौरान घंटे भर कटिहार-गेड़ाबाड़ी मार्ग पर गाड़ियों का आवागमन बाधित रहा। इसकी सूचना पर सहायक थाना और नगर थाने की पुलिस ने पहुंचकर लोगों को समझाया फिर जाकर आवागमन बहाल हुआ। इस दौरान सवारी गाड़ी पर सवार लोग गर्मी और उमस से परेशान दिखे। स्थानीय लोगों ने बताया कि हाजीपुर इलाके के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है। गर्मी में आए दिन बिजली कटौती से परेशानी बनी रहती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...