भागलपुर, सितम्बर 13 -- कुरसेला । निज प्रतिनिधि थाना क्षेत्र के खेरिया गांव के निकट शनिवार की दोपहर बाढ़ के पानी में नहाने के दौरान दो किशोर गहरे पानी में डूब गए। ग्रामीणों की तत्परता से एक किशोर की जान बचा ली गई, लेकिन दूसरे किशोर की डूबने से मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक खेरिया से पत्थर टोला जाने वाली ग्रामीण सड़क पर कलभर्ट के पास कई लड़के नहा रहे थे। इसी दौरान दो किशोर गहरे पानी में जाकर डूब गए। बच्चों के शोर मचाने पर स्थानीय लोगों ने तत्काल बचाव कार्य शुरू किया। काफी मशक्कत के बाद एक किशोर को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। जबकि दूसरे किशोर को बचाया नहीं जा सका। डूबने से मृत किशोर की पहचान खेरिया निवासी ललन मिश्रा के 17 वर्षीय पुत्र मोनू कुमार मिश्रा के रूप में हुई है। घटना के बाद गांव में मातम छा गया है। सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुं...