भागलपुर, सितम्बर 16 -- बरारी, संवाद सूत्र। बरारी प्रखंड कार्यालय के समीप एफसीआई अनाज गोदाम के सामने बरसात के पानी से कीचड़ जमा हो जाने के कारण जन वितरण प्रणाली (पीडीएस) के दुकानदारों को अनाज लाने-ले जाने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। डीलरों का कहना है कि कीचड़ की वजह से अनाज से लदे ट्रैक्टर आए दिन फंस जाते हैं, जिससे न केवल वितरण में देरी होती है।बल्कि अनाज भी खराब होने का खतरा बना रहता है। स्थानीय डीलरों व ग्रामीणों ने कई बार इस समस्या को लेकर स्थानीय प्रशासन से लेकर जिला प्रशासन तक गुहार लगाई है। क्षेत्रवासियों का कहना है कि कई बार लिखित व मौखिक रूप से इस मार्ग की मरम्मत कराने की मांग की गई।लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। डीलरों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही सड़क की मरम्मत नहीं कराई गई तो वे आंदोलन करने को मजबूर...