भागलपुर, अगस्त 29 -- फलका, एक संवाददाता। शुक्रवार की सुबह करीब दस बजे फलका थाना क्षेत्र के महेशपुर-मोहम्मद नगर राजधानी ग्रामीण सड़क में बकरी को बचाने के क्रम में एक ऑटो अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में पलट गयी। घटना में करीब आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये। जख्मी की पहचान फुना देवी उम्र-50 वर्ष,फुलकी देवी उम्र-60 वर्ष,रीता देवी उम्र-35 वर्ष,दिनेश ऋषि उम्र-50 वर्ष,दुखिया देवी उम्र-45 वर्ष, जुगनी देवी उम्र-40 वर्ष सभी गिरयामा निवासी के रूप में हुई है।सभी जख्मियों को ग्रामीणों के सहयोग प्राथमिक उपचार के लिए सीएचसी फलका लाया। जहां चिकित्सकों ने इलाज के बाद जख्मी रीता देवी,फुलकी देवी,दिनेश ऋषि की गंभीर हालत देख बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया।इधर घटना की सूचना पाकर थानाध्यक्ष रवि कुमार राय सदलबल के साथ मौके पर पहुंच दुर्घट...