भागलपुर, जनवरी 3 -- कटिहार । निज संवाददाता इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय द्वारा दिसंबर 2025 की सत्रांत परीक्षा जिला में भी डीएस कॉलेज और महिला कॉलेज केंद्र पर संचालित हो रही है। 3 जनवरी को क्षेत्रीय कार्यालय सहरसा द्वारा डीएस कॉलेज केंद्र पर डॉ देवानंद साह और महिला कॉलेज केंद्र पर डॉ रमेश कुमार सिंह पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए थे। परीक्षा दो पालियों में आयोजित हुई। पर्यवेक्षक डॉक्टर साह ने बताया कि सभी परीक्षार्थियों की गेट पर तलाशी लेने के बाद ही उन्हें परीक्षा भवन में प्रवेश दिलाया गया। सबों से ओएमआर शीट भी भराया गया। शांतिपूर्ण और कदाचार मुक्त माहौल में परीक्षा का संचालन हुआ। केंद्राधीक्षक डॉ विलास कुमार झा ने बताया कि परीक्षा का संचालन 1 दिसंबर से ही किया जा रहा है। 3 जनवरी को 820 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए। विश्वविद...