भागलपुर, जनवरी 14 -- कटिहार, एक संवाददाता पुलिस ने अभियान में नशे की हालत में कुल 9 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस अधीक्षक शिखर चौधरी ने बताया कि सेमापुर थाना क्षेत्र में छापेमारी कर नशे की हालत में 3 अभियुक्तों को पकड़ा गया। वहीं अमदाबाद थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 2 अभियुक्तों को नशे की हालत में गिरफ्तार किया। इसके अलावा हसनगंज थाना क्षेत्र में पुलिस ने नशे के विरुद्ध अभियान चलाते हुए 4 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार सभी अभियुक्तों के विरुद्ध संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगे की कानूनी प्रक्रिया पूरी की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...