भागलपुर, जनवरी 14 -- कटिहार, निज संवाददाता। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय) द्वारा संचालित सत्रांत दिसंबर 2025 की परीक्षाएं जिले में शांतिपूर्ण एवं कदाचारमुक्त माहौल में संपन्न हो गईं। जिले में डीएस कॉलेज एवं एमजेएम महिला कॉलेज को परीक्षा केंद्र बनाया गया था। डीएस कॉलेज के केंद्राधीक्षक सह समन्वयक डॉ. विलास कुमार झा ने बताया कि इस केंद्र पर कुल 15,323 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए, जबकि 1,644 विद्यार्थी अनुपस्थित रहे। परीक्षा का संचालन वरीय क्षेत्रीय निदेशक डॉ. मिर्जा नेहाल बेग के दिशा-निर्देशन में किया गया। परीक्षार्थियों को दिल्ली से प्रेषित प्रवेश पत्र के आधार पर ही परीक्षा में बैठने की अनुमति दी गई। परीक्षा केंद्र पर इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के प्रयोग पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध रहा...