भागलपुर, दिसम्बर 21 -- कटिहार। रविवार को गुप्त सूचना के आधार पर मुफ्फसिल थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए थाना कांड संख्या 308/25 के प्राथमिकी अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान सहायक थाना क्षेत्र के शिवकांत झा के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार, अभियुक्त को ललियाही बुलेट शोरूम के पास से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी के दौरान उसके पास से एक काले रंग का एलईडी टीवी बरामद किया गया है। बरामद समन को पुलिस ने जब्त कर लिया है। मुफ्फसिल थाना अध्यक्ष संतोष कुमार निराला ने बताया कि अभियुक्त के विरुद्ध पूर्व से दर्ज कांड के आधार पर कार्रवाई की गई है। मामले में आगे की कानूनी प्रक्रिया जारी है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि बरामद एलईडी टीवी किस मामले से संबंधित है तथा इसके पीछे किसी अन्य व्यक्ति की संलप्तिता तो नहीं है।

हिंदी हिन्...