भागलपुर, जून 6 -- कटिहार। गर्मी और उमस के बीच लोगों का जीना दुश्वार हो गया है। सुबह नौ बजे से तेज धूप और उमस के कारण सड़कों पर लोगों की संख्या कम दिख रही है। वहीं घरों में भी रहना दुश्वार हो गया है। मौसम वैज्ञानिक पंकज कुमार ने बताया कि अभी छह दिनों तक तापमान में बढ़ोतरी ही होगी। इसलिए गर्मी में लोगों को सलाह है कि वे बचकर रहे। अगर गर्मी लगती है तो फौरन डाक्टरी परामर्श ले।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...