भागलपुर, जनवरी 3 -- कटिहार । एक संवाददाता पुलिस अधीक्षक शिखर चौधरी द्वारा आयोजित जन-सुनवाई कार्यक्रम में कुल 10 आवेदकों की शिकायतें सुनी गईं। इस दौरान आवेदकों ने विभिन्न थाना क्षेत्रों से संबंधित अपनी समस्याएँ एसपी के समक्ष रखीं। पुलिस अधीक्षक ने प्रत्येक शिकायत को गंभीरता से सुनते हुए मौके पर ही संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए, ताकि शिकायतों का शीघ्र और निष्पक्ष निराकरण सुनिश्चित किया जा सके। जन-सुनवाई के दौरान भूमि विवाद, पारिवारिक विवाद, मारपीट, धोखाधड़ी, लंबित मामलों की प्रगति सहित अन्य समस्याएँ सामने आईं। पुलिस अधीक्षक ने स्पष्ट कहा कि आम जनता की समस्याओं का समाधान पुलिस की प्राथमिक जिम्मेदारी है और इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने संबंधित थानाध्यक्षों को निर्देश दिया कि मामलों की जांच...