भागलपुर, जनवरी 22 -- सेमापुर, कटिहार संवाद सूत्र। प्रखंड के सिक्कटा चौक से कजरा मोर जाने वाली सड़क ईट सोलिंग सड़क काफी जर्जर अवस्था में हो गई है। जिसके कारण किसानों को अपना अनाज मंडी में जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। आलम यह है कि इस सड़क पर आए दिन छोटी-मोटी दुर्घटनाएं होती रहती है। बावजूद इसके जनप्रतिनिधि हों या प्रशासनिक अधिकारी इस सड़क के जीर्णोद्धार की दिशा में कोई कदम नहीं उठा रहे हैं। इससे लोगों में आक्रोश पनपता जा रहा है। कई वर्ष पूर्व पहले बनी ईट सोलिंग सड़क जगह-जगह उखड़ कर उबड़-खाबड़ हो गई है। लगभग 2 किलोमीटर लंबी सड़क जर्जर अवस्था में पड़ा हुआ है। जबकि बरसात के समय पांव पैदल चलना भी इस सड़क पर मुश्किल हो जाता है। वहीं किसान मुकेश कुमार, महेश कुमार, रवि यादव ने बताया इस सड़क के जीर्णोद्धार के लिए कई बार प्रखंड से...