भागलपुर, अगस्त 29 -- सेमापुर, संवाद सूत्र। सेमापुर थाना क्षेत्र में आयकर विभाग की टीम ने शुक्रवार की सुबह बड़ी कार्रवाई की है। यह छापा मक्का के बड़े कारोबारी राजेश चौधरी के आवास समेत कई ठिकानों पर एक साथ चल रहा है। बताया जा रहा है कि टीम भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच राजेश चौधरी के सेमापुर स्थित आवास पर पहुंची। सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार छापेमारी दल दस्तावेजों और संपत्ति से जुड़े कागजातों की गहन छानबीन शुरू की गई। अचानक हुई इस कार्रवाई से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है। बड़ी संख्या में आसपास के लोग उनके आवास के बाहर जुट गए और तरह-तरह की चर्चाएं होने लगी है। फिलहाल आयकर विभाग की यह कार्रवाई जारी है और किसी भी आधिकारिक पुष्टि की इंतजार है। वहीं छापेमारी की खबर सुनते ही अन्य कारोबारी वर्ग में भी खलबली मच गई है।

हिंदी हिन्दुस...