भागलपुर, जनवरी 15 -- समेली, एक संवाददाता। पोठिया थाना क्षेत्र के मलहरिया पंचायत अंतर्गत नया टोला बखरी वार्ड नंबर 12 में बीति मध्य रात्रि सुषुप्तता अवस्था में प्रभु मंडल और दीपू मंडल का दो आवासीय घर को जलाकर राख कर डाला। घर के अंदर रखा खाद्यान्न, वस्त्र सारा सामान जलकर राख हो गया। आग को विकराल रूप धारण करने पर ग्रामीणों में अफरा तफरी का माहौल बन गया। ग्रामीणों की पहल अन्य घरों को जलने से बचा लिया गया। कुर्सेला से दमकल को सूचना देकर मंगवाया गया। साथ ही पोठिया पुलिस भी सदल बल घटनास्थल पहुंची। आज सुबह स्थानीय मुखिया राजकुमार भारती, पूर्व मुखिया माहेश्वरी सिंह, जीप प्रतिनिधि रोशन मंडल आदि पीड़ित परिवार से मिलकर सांत्वना देते हुए घटना की जानकारी अंंचलाधिकारी को देते हुए मुआवजा की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट स...