भागलपुर, अक्टूबर 27 -- आजमनगर एक संवाददाता चुनावी सभा को संबोधित करते हुए पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा कि लोकतंत्र तथा संविधान की रक्षा के लिए महागठबंधन का समर्थन करें, महागठबंधन के प्रत्याशियों को अपना बहुमूल्य वोट देकर विधानसभा तक पहुंचाऐं। पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कार्यक्रम में उपस्थित युवाओं से आवाहन करते हुए कहा कि महा गठबंधन की सरकार बनी तो बिहार से बेरोजगारी की समस्या समाप्त करने में पूरी ताकत झोंक दी जाएगी । उन्होंने फिरका परस्त ताकतों से सावधान रहने की लोगों से अपील की। तेजस्वी यादव ने कहा कि हमारी सरकार बनी तो जिस परिवार में कोई सरकारी नौकरी नहीं कर रहा हो बिहार के उक्त परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाएगी। साथ ही प्रत्येक परिवार के एक महिला को Rs.2500 प्रति माह भुगतान की जाएगी। साथ साथ ही प्रत्येक परिवा...