भागलपुर, दिसम्बर 27 -- कटिहार: कदवा थाना क्षेत्र के सोनौली -दोखरा सड़क पर साइकिल सवार को ट्रक ने रौंद दिया। इससे साइकिल सवार का सिर धर से अलग हो गया। घटना के बाद स्थानीय लोग आक्रोशित हो गये और मुख्य सड़क को अगजनी कर जाम कर दिया। घटना की सूचना पर कदवा थानाध्यक्ष विजय प्रकाश दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर लोगों को समझाने बुझाने का प्रयास कर रहे हैं। मृतक की पहचान नहीं हो पायी है। पुलिस मौके पर आक्रोशित लोगों को शांत करने में लगे हुए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...