भागलपुर, जनवरी 14 -- सेमापुर, संवाद सूत्र। सेमापुर रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। स्टेशन परिसर में उपलब्ध पेयजल व्यवस्था बदहाल स्थिति में है, जिसके कारण यात्रियों को आयरन युक्त, गंदा और दुर्गंध वाला पानी पीने को मजबूर होना पड़ रहा है। हैंडपंप व नलों से निकलने वाले पानी का रंग पीला है, जिससे उसमें आयरन की अधिक मात्रा साफ झलकती है। यात्री मनीष कुमार, रवि कुमार, मोहन सिंह, राम देव सिंह एवं रामानंद कुमार ने बताया कि स्टेशन पर शुद्ध पेयजल की कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं है। मजबूरी में इसी दूषित पानी का उपयोग करना पड़ता है। दूर-दराज से आने वाले यात्रियों के साथ-साथ महिलाएं और बच्चे सबसे अधिक प्रभावित हो रहे हैं। कई यात्रियों ने आशंका जताई कि लंबे समय तक इस तरह का पानी पीने से स्वास्थ्य पर गंभीर असर पड़ सकता है...