भागलपुर, जनवरी 25 -- सेमापुर । संवाद सूत्र सेमापुर क्षेत्र में विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजा पूरे श्रद्धा, भक्ति और उत्साह के साथ मनाई गई। पूजा के समापन के बाद निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मां सरस्वती की प्रतिमा का विसर्जन शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ। इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु, छात्र- छात्राएं एवं स्थानीय लोग उपस्थित रहे। विसर्जन जुलूस पारंपरिक ढोल-नगाड़ों और जयकारों के साथ निकाला गया। श्रद्धालुओं ने विधि-विधान से पूजा-अर्चना करने के बाद माँ सरस्वती से विद्या, बुद्धि और उज्ज्वल भविष्य की कामना की। निर्धारित स्थल पर पूरे नियमों का पालन करते हुए प्रतिमा का विसर्जन किया गया। प्रशासन द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम किए गए थे। विसर्जन के दौरान सेमापुर पुलिस बल एवं सेमापुर थाना अध्यक्ष रामशंकर कुमार मौके ...