भागलपुर, जनवरी 23 -- कटिहार निज संवाददाता। सन ऑफ इंडिया क्लब द्वारा नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती धूमधाम से मनाई गई। कार्यक्रम की शुरुआत झंडोतोलन से हुई। इस अवसर पर बिहार सरकार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद, मनिहारी नगर पंचायत के मुख्य पार्षद राजेश कुमार उर्फ लाखो यादव, मेयर उषा देवी अग्रवाल,सौरभ अग्रवाल,क्लब के अध्यक्ष वासी दत्ता, सचिव विप्लव दास, मानवाधिकार संगठन के अजय साह, भाजपा नेता बबन झा आदि ने नेताजी को माल्यार्पण और पुष्पांजलि करने के बाद उनकी जीवनी पर प्रकाश डाला। नेताजी की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए मनिहारी नगर पंचायत के मुख्य पार्षद लाखो ने अपने निजी कोष से क्लब परिसर में नेताजी की प्रतिमा लगाने की घोषणा की जिसका उपस्थितजनों ने करतल ध्वनि से स्वागत किया।अपने अलग-अलग संबोधन में वक्ताओं ने उन्हें महान स्वतंत्रता सेनान...