भागलपुर, दिसम्बर 26 -- कटिहार, निज संवाददाता। राजेंद्र स्टेडियम में श्री श्याम मित्र मंडल द्वारा आयोजित होने वाले श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ एवं सात दिवसीय अखंड श्री श्याम ज्योत को लेकर समिति के सदस्यगण जनसंपर्क अभियान चला रहे हैं। पंकज तमाखुवाला ने बताया कि 3 जनवरी से कथा प्रारंभ होगी। इसकी तैयारी जोर-शोर से की जा रही है। बताया कि संस्था के 50 वां स्वर्ण जयंती महोत्सव पर कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त श्रद्धेय आचार्य गौरव कृष्ण गोस्वामी को कथा वाचन हेतु आमंत्रित किया गया है। उनके मुखारविंद से दिव्य कथा भक्ति, ज्ञान और श्री कृष्ण लीला की वर्षा होगी। कटिहारवासियों के साथ-साथ अगल-बगल के क्षेत्र के भक्तजन और श्रद्धालु बेसब्री से आयोजन का इंतजार कर रहे हैं। संस्था के पदाधिकारी और सदस्यगण टोली बनाकर जनसंपर्क अभिय...