भागलपुर, सितम्बर 14 -- मनिहारी। मनिहारी अमदाबाद प्रखंड सीमा पर बजरंग बली मदिर के पास किशनपुर पंचायत मे सरकार द्वारा बनाये जा रहे उप स्वास्थ्य केन्द्र के लिए शेड निर्माण कार्य मे भाड़ी अनियमितता को लेकर ग्रामीणो ने नाराजगी जताई है । रविवार को गुआगाछी गांव के अमीत सिंह, सुरेश मंडल, दिनेश मंडल, रवि शंकर सिंह, सुभाष मंडल, सुरज कुमार आदि लोगो ने बताया कि इस शेड का निर्माण आनन फानन मे कुछ लोगो द्वारा किया गया । पूछने पर किसी ने कुछ बताने से इन्कार कर दिया ।पहले शेड का चबुतरा का निर्माण कराया गया । बाद मे शेड के लिए खंभा लगाने के समय चबुतरा छोटा पर गया । चबुतरा छोटा होने पर ग्रामीणो ने विरोध जताया । ग्रामीणो के विरोध पर निर्माण ऐजेंसी के कर्मियो ने जैसे तैसे लोहे के खंभा को लगा दिया गया । सभी ग्रामीणो ने बताया कि शेड बहुत खतरनाक हो गया है । तेज ...