अररिया, सितम्बर 23 -- प्राणपुर, संवाद सूत्र मानव बल द्वारा लापरवाही एवं मनमानी का आरोप लगाते हुए जल्ला गांव के सैकड़ों बिजली उपभोक्ता ग्रामीणों ने एनएच 31 सड़क को लगभग 2 घंटे तक जामकर नारेबाजी करते हुए टायर जलाकर प्रदर्शन किया। जल्ला गांव के ग्रामीणों का कहना है कि 48 घंटे से प्राणपुर फीडर से जल्ला गांव में लाइन नहीं है। बिजली विभाग के मानव बल जयंत कुमार उर्फ गुड्डू का कहना है कि मेरे जमीन से जल्ला गांव जाने वाली लाइन नहीं जाने देंगे। ऐसा बोलकर मानव जयंत कुमार के द्वारा 4 बार जल्ला गांव जाने वाली लाइन को काटा गया। जिससे ग्रामीणों को उमस भरी गर्मी में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। उक्त समस्या को लेकर पावर हाउस जाने पर मानव बल जयंत कुमार उर्फ गुड्डू कहता है कि अपने गांव प्राणपुर का पावर हाउस में कब्जा है। उक्त समस्या के समाधान कराने को...