भागलपुर, जनवरी 22 -- कटिहार, एक संवाददाता। मुफस्सिल थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां पुलिस की नाक के नीचे कथित तौर पर पिछले पांच वर्षों से चल रहे एक बड़े सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ हुआ है। ग्रामीणों का आरोप है कि भाटा टोला चौक पर स्थित एक चाय की दुकान की आड़ में यह अनैतिक कारोबार लंबे समय से संचालित हो रहा था, लेकिन स्थानीय पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी। स्थानीय लोगों के मुताबिक एक महिला इस चाय दुकान के नाम पर जिस्मफरोशी का अड्डा चला रही थी। बाहर से यह दुकान सामान्य चाय-नाश्ते की दिखती थी, जबकि भीतर गुपचुप तरीके से देह व्यापार कराया जाता था। लंबे समय से चल रही इस गतिविधि से परेशान ग्रामीणों का आज सब्र जवाब दे गया। बताया जा रहा है कि ग्रामीणों ने रंगे हाथों एक युवक को संदिग्ध हालत में पकड़ लिया। पुलिस के पहुंचने से पहले ही...