भागलपुर, दिसम्बर 21 -- कटिहार। नगर थाना क्षेत्र में एक निजी न्यूज चैनल के प्रबंध निदेशक (एमडी) के खिलाफ महिला पत्रकार से उत्पीड़न के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की गई है। पीड़िता वर्ष 2023 से संबंधित चैनल में कार्यरत बताई जा रही है। पीड़िता ने पुलिस को दिए फर्द बयान में आरोप लगाया है कि चैनल के एमडी द्वारा जबरन इस्तीफा देने का दबाव बनाया जा रहा था। आरोप है कि 9 दिसंबर से लगातार मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया। पीड़िता के अनुसार 16 दिसंबर को कार्यालय बुलाकर उनके साथ धमकी-गालीगलौज की गई और अशोभनीय व्यवहार किया गया। इतना ही नहीं, आरोपी पर निजी कॉल डिटेल और व्हाट्सएप चैट निकालकर चरत्रि हनन करने तथा बदनाम करने की धमकी देने का भी आरोप लगाया गया है, जिससे पीड़िता मानसिक रूप से भयभीत है। मामले की गंभीरता को देखते हुए नगर थाना पुलिस ने पीड़िता के बया...