भागलपुर, जनवरी 14 -- सेमापुर, संवाद सूत्र सेमापुर क्षेत्र में मकर संक्रांति का पर्व धार्मिक आस्था और उत्साह के साथ मनाया गया। सुबह से ही मंदिरों और धार्मिक स्थलों पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। लोगों ने सूर्योदय से पूर्व स्नान कर भगवान की पूजा-अर्चना की और तिल, गुड़, लड्डू, खिचड़ी, कंबल सहित अन्य वस्तुओं का दान कर पुण्य अर्जित किया। हर घर में तिल-गुड़ की खुशबू फैली रही। लक्ष्मीपुर पंचायत स्थित श्री गुरु तेग बहादुर ऐतिहासिक गुरुद्वारा और दुर्गा मंदिर में सुबह से श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। इस दौरान महाआरती का आयोजन किया गया, जिसमें क्षेत्र की सुख-समृद्धि की कामना की गई। वहीं मकर संक्रांति के अवसर पर आकाश रंग-बिरंगी पतंगों से सज उठा। सेमापुर बाजार, बरारी बाजार सहित कई इलाकों में घरों की छतों पर लोग पतंग उड़ाते नजर आए। युवा वर्ग फिल्मी ...