भागलपुर, दिसम्बर 27 -- बरारी। बरारी थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या तीन सरदार नगर में शुक्रवार की देर रात हथियारबंद अपराधियों ने बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम देकर इलाके में सनसनी फैला दी। बदमाशों ने सरदार सुरजीत सिंह के घर को निशाना बनाते हुए करीब चार लाख रुपये मूल्य की नकदी और कीमती जेवरात पर हाथ साफ कर लिया। पीड़ित परिवार के अनुसार, अपराधी घर के पीछे का दरवाजा खोलकर भीतर घुसे। सभी अपराधी हथियार से लैस थे, जिससे घर में मौजूद लोग दहशत में आ गए और विरोध नहीं कर सके। सरदार सुरजीत सिंह के पुत्र सरदार राणा सिंह ने बताया कि घटना रात करीब ढाई बजे की है। बदमाशों ने घर में रखे गोदरेज अलमीरा का ताला तोड़कर लगभग डेढ़ लाख रुपये नकद तथा करीब ढाई लाख रुपये मूल्य के सोने-चांदी के जेवरात निकाल लिए और फरार हो गए। घटना की सूचना मिलत...