भागलपुर, दिसम्बर 21 -- बरारी। बरारी प्रखंड कार्यालय परिसर में रविवार को स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत व्यापक साफ-सफाई अभियान चलाया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन प्रखंड सह अंचल कार्यालय में प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) धीरेन्द्र कुमार धीरज के नेतृत्व में किया गया, जिसमें कार्यालय परिसर को पूरी तरह स्वच्छ और साफ-सुथरा बनाने का प्रयास किया गया। कार्यक्रम की खास बात यह रही कि बीडीओ धीरेन्द्र कुमार धीरज ने स्वयं हाथ में कुदाल लेकर अपने सहयोगियों के साथ साफ-सफाई कार्य में सक्रिय भागीदारी निभाई। कार्यालय परिसर में फैली गंदगी, झाड़-झंखाड़ और कचरे को हटाकर स्वच्छ वातावरण तैयार किया गया। अधिकारियों और कर्मचारियों ने मिलकर यह संदेश दिया कि स्वच्छता केवल नर्दिेशों तक सीमित नहीं, बल्कि व्यवहार में उतारने की आवश्यकता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृ...