भागलपुर, जनवरी 21 -- कटिहार। नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत वार्ड संख्या 30 के निगम पार्षद नितेश सिंह निक्कू ने वार्ड नंबर 30 क्षेत्र अंतर्गत अमला टोला न्यू मार्केट, आदि जगहों पर चोरी की घटना को देखते हुए पुलिस प्रशासन से रात्रि गश्ती बढ़ाने की मांग की है। उन्होंने बताया कि सोमवार की रात्रि को एक व्यवसाई बर्मा ज्वेलर्स न्यू मार्केट स्थिति दुकान एवं एक मकान से चोरी के वारदात को चोरों ने अंजाम दिया। इसके पूर्व वार्ड में समाजसेवी लाल सिंघानिया के घर चोरों ने एसी का तार काट लिया था आए दिन वार्ड में बिजली के तार की जोड़ी ऐसी के तार की चोरी आदि हो रहा है। जो किसी बड़ी घटना को अंजाम दे सकता है। चोरी की घटना पर अंकुश लगाने हेतु रात्रि गश्ती के साथ-साथ त्वरित कार्रवाई की भी आवश्यकता बहुत जरूरी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्व...