भागलपुर, दिसम्बर 26 -- कटिहार, एक संवाददाता। जिले में बैंकिंग प्रतिष्ठानों एवं एटीएम की सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाए रखने के उद्देश्य से पुलिस द्वारा लगातार सुरक्षा जांच अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत बैंकों और एटीएम के अंदर व बाहर सुरक्षा मानकों का बारीकी से निरीक्षण किया जा रहा है। पुलिस अधिकारियों द्वारा बैंक परिसर में तैनात सुरक्षाकर्मियों से आवश्यक दिशा-निर्देश साझा किए जा रहे हैं। वहीं, बैंक के अंदर और बाहर आने-जाने वाले संदिग्ध व्यक्तियों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है, ताकि किसी भी आपराधिक गतिविधि को समय रहते रोका जा सके।पुलिस ने बैंक प्रबंधन से सीसीटीवी कैमरों की नियमित जांच, अलार्म सिस्टम की कार्यशीलता तथा आपात स्थिति में त्वरित सूचना देने की अपील की है। पुलिस का कहना है कि आम नागरिकों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता ...