भागलपुर, सितम्बर 28 -- कटिहार, एक संवाददाता रविवार को जिला पुलिस एवं एसटीएफ ने हत्या की सुपारी किलर का भंडाफोड़ किया। पुलिस ने तीन तीन सुपारी किलर एवं मुख्य साजिशकर्ता के गिरफ्तार किया है । पुलिस अधीक्षक शिखर चौधरी ने बताया कि गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि तीन अपराधकर्मी किसी व्यक्ति से हत्या की सुपारी लेकर हत्या की योजना बना रहे हैं। सूचना के अनुसार अपराधकर्मी मोटरसाईकिल से अवैध हथियार लेकर आजमनगर से महानंदा नदी नाव के माध्यम से दुर्गाघाट होते हुए ग्राम बौना की ओर जाने वाले थे । उक्त सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु वरिय पदाधिकारी को सूचित करते हुए पुलिस टीम दुर्गाघाट पहुंची। इसी दौरान एक नाव पर सवार तीन व्यक्ति एवं एक बाइक दुर्गाघाट पर आया, जो पुलिस बल को देखकर भागने का प्रयास करने लगे, जिन्हे पुलिस बल की तत्परता पकड़ गया। पकड़ाये...