भागलपुर, दिसम्बर 26 -- कटिहार, एक संवाददाता। जिले में टोटो चोरी की बढ़ती घटनाओं पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सक्रिय गिरोह का खुलासा किया है। इस मामले में पुलिस ने चार आरोपितों को गिरफ्तार कर चोरी का टोटो, पांच टोटो की बैटरियां और चक्का बरामद किया है। वहीं, एक आरोपित अब भी फरार बताया जा रहा है। अपर पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार सिंह ने बताया कि 23 दिसंबर 2025 की सुबह करीब 3:30 बजे डंडखोरा थाना क्षेत्र के शंकरपुरा गांव में वादी के घर से टोटो चोरी कर ली गई थी। मामले में प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज के अवलोकन में चार-पांच संदिग्धों को सीएनजी टैंपो से आते-जाते चिन्हित किया गया। इसके बाद पुलिस टीम का गठन किया गया। नगर थाना के सहयोग से जीआरपी चौक और बाटा चौक के पास चिन्हित दो सीएनजी टैंपो को र...