भागलपुर, जनवरी 22 -- फलका। फलका प्रखंड के पिरमोकाम पंचायत स्थित चंदवा गांव के क्रीड़ा मैदान में चंदवा क्रिकेट क्लब के द्वारा आयोजित सात दिवसीय डॉ. लक्ष्मी नारायण सुधांशू मेमोरियल टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के अंतिम दिन फाइनल मुकाबला पोठिया बनाम नवगछिया के बीच खेला गया। जिसमें पोठिया की टीम ने आठ विकेट खोकर कर 100 रनों से शानदार जीत दर्ज कराई। कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि प्रमुख दीपशिखा सिंह,मुखिया बिनोद मिर्धा,पूर्व मुखिया नवल किशोर यादव,पुअनि रौशन कुमार सिंह,अनुज मंडल, डॉ. लक्ष्मी नारायण सुधांशू के पौत्र जयवर्धन सिंह,यशवर्धन सिंह के द्वारा संयुक्त रूप से विजेता व उपविजेता टीम को पंद्रह हजार रुपये,ट्रॉफी एवं उपविजेता टीम को पचहत्तर सौ रुपये व ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया गया। टूर्नामेंट समापन के उपरांत प्रमुख सिंह ने खिलाड़ियों को संबोधित ...