भागलपुर, जनवरी 21 -- कटिहार, एक संवाददाता। नगर थाना क्षेत्र के न्यू मार्केट स्थित वर्मा ज्वेलर्स में बीती रात चोरों ने भीषण चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोर दुकान का ताला तोड़कर करीब 8 किलोग्राम चांदी के आभूषण, 18 ग्राम सोने के गहने और गल्ले में रखे 5 हजार रुपये नकद लेकर फरार हो गए। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, वर्मा ज्वेलर्स के प्रोपराइटर शिवम कुमार गुप्ता ने बताया कि वे रात करीब 8 बजे दुकान बंद कर घर चले गए थे। सुबह लगभग 7 बजे मकान मालिक ललित गुप्ता ने फोन कर दुकान का दरवाजा खुला होने की सूचना दी। जब वे मौके पर पहुंचे तो देखा कि ताला टूटा हुआ है और दुकान के अंदर का सारा सामान बिखरा पड़ा था। बताया जा रहा है कि चोरी की यह वारदात प्रकाश टॉकीज के सामने स्थित वर्मा ज्वेलर्स में हुई। घटना स्थल से करीब 50...