भागलपुर, अगस्त 28 -- कुरसेला, निज प्रतिनिधि। थाना पुलिस ने बुधवार की देर रात अलग अलग जगहों पर छापेमारी अभियान चलाया। इस दौरान पांच लोगों को शराब सेवन के आरोप में गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने सभी को थाने लाकर ब्रेथ इन्लाईजर से जांच किया। जिसमें शराब पीने की पुष्टि हुई। इसके बाद मेडिकल जांच और आवश्यक कागजी कार्रवाई के बाद सभी आरोपितों को न्यायिक हिरासत में कटिहार भेज दिया गया। पुलिस का कहना है कि शराबबंदी कानून के पालन में यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। पुलिस छापेमारी में लगातार शराबियों के पकड़ाने से इसके सेवन करने वाले लोगों में हड़कंप व्याप्त है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...