भागलपुर, जनवरी 15 -- कटिहार, एक संवाददाता। बिहार विधानसभा आम निर्वाचन-2025 के दौरान सहायक थाना में जमा की गई पिस्टल के गुम हो जाने के मामले में कटिहार पुलिस अधीक्षक शिखर चौधरी ने कड़ा रुख अपनाया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए सहायक थाना के थानाध्यक्ष सहित दो अन्य पुलिस पदाधिकारियों के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई प्रारंभ कर दी गई है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, चुनाव ड्यूटी के दौरान अनुज्ञप्तिधारी चन्द्रशेखर सिंह द्वारा बिना मैगजीन की पिस्टल सहायक थाना में जमा कराई गई थी। चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न होने के बाद जब अनुज्ञप्तिधारी ने अपना शस्त्र वापस मांगा, तो सहायक थाना से पिस्टल के गुम होने की जानकारी सामने आई। इस मामले में सहायक थाना में कांड दर्ज की गई है। घटना की संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक ने तत्काल स्पष्टीकरण की मांग की। स...