भागलपुर, जनवरी 10 -- कटिहार, एक संवाददाता। यात्रियों की सुरक्षा और उनकी खोई हुई संपत्ति को सुरक्षित लौटाना भारतीय रेल की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में शामिल है। इसी का एक सराहनीय उदाहरण कटिहार रेलवे स्टेशन पर देखने को मिला, जहां नाइट ड्यूटी के दौरान तैनात कटिहार रेल मंडल के पूर्णिया सीटीआई राजेश कुमार ने ईमानदारी और कर्तव्यनिष्ठा का परिचय दिया। घटना प्लेटफार्म संख्या-1 की है, जहां खड़ी वंदे भारत एक्सप्रेस की एक महिला यात्री का कीमती पर्स प्लेटफार्म पर छूट गया। ड्यूटी पर मौजूद राजेश कुमार ने तत्परता दिखाते हुए पर्स को तुरंत जीआरपी स्टाफ की निगरानी में सुरक्षित रखवाया। इसके बाद स्टेशन परिसर में बार-बार उद्घोषणा कराई गई, लेकिन जब उद्घोषणा के माध्यम से यात्री से संपर्क नहीं हो सका, तो उन्होंने स्वयं पहल करते हुए ट्रेन के प्रत्येक डिब्बे में जाकर ...