बिजनौर, अगस्त 29 -- अब इसे बिजली चोरी कहे या फिर आने वाले किसी बड़े हादसे का अदेशा। जिस प्रकार एक सरकारी स्थल पर चार्जिंग के लिए लगी एक कार खुलेआम कटिया डालकर चार्जिंग की जा रही है। शायद इससे अभी तक अधिकारी भी अंजान बने है। अधिकारियो की नजर इस पर नही जा रही है। आपको बताते चले की तहसील प्रांगण में एक ऐसा मामला प्रकाश में आया है कि तहसील प्रांगण में एक किसी कर्मचारी की ई-चार्जिंग वाली कार को केबिल में से कटिया डालकर चोरी से खुलेआम कार को चार्जिंग किया जा रहा है। वहीं एक लोहे का नल भी खड़ा उसमें से अर्थिग ले रही है और एक पानी पीने की टंकी भी लगी है। जो तहसील में आने वाले फरियादी पानी पीते है। ऐसे में अगर कोई बड़ा हादसा हो जाए तो उसके जिम्मेदार कौन होगा। जिम्मेदार अधिकारियों की नजर इस कार पर नही जा पा रही है। सरकार लगातार बिजली चोरी के खिलाफ ...