चंदौली, सितम्बर 16 -- पीडीडीयू नगर, संवाददाता। मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के लख्मीपुर साईंधाम कालोनी में सोमवार की शाम कटिया कनेक्शन के दौरान हाईटेंशन तार में शार्ट सर्किट हो गया। इससे पड़ोस की रहने वाली एक महिला की गाय मर गई। वही दो घरों का बिजली उपकरण जल गया। घटना के बाद अफरा तफरी मच गई। हालांकि बड़ी घटना नहीं हुई। लेकिन लोगों में काफी दहशत देखी गई। मौके पर पहुंची पुलिस पीड़ितों की तहरीर पर मामले की छानबीन करने में जुटी है। शहर के लख्मीपुर साईंधाम कालोनी में एक व्यक्ति कटिया कनेक्शन के लिए 440 वोल्ट तार पर बिजली की तार फेंक रहा था, लेकिन बिजली का तार हाईटेंशन तार 11 हजार वोल्ट पर पहुंच गया। इस दौरान तेज धमाका के साथ शार्ट सर्किट हो गया। वही धूधूकर बिजली तार जलने लगा। इससे पड़ोस की रहने वाली पूनम वर्मा के घर में करेंट दौड़ गया। इससे उनकी एक गाय...