सीतामढ़ी, अगस्त 21 -- सुप्पी। बागमती नदी के द्वारा लगातार सुप्पी के जमला में कटाव किया जा रहा है। जिससे किसानों की कई एकड़ खेती योग्य जमीन नदी की धारा में मिल रही है। कटाव निरोधी कार्य के बावजूद कटावरूक नहीं रहा है। उधर, बुधवार को डीएम के निर्देश के आलोक में सीओ कृष्ण प्रताप सिंह ने प्रखंड क्षेत्र के जमला गांव के समीप बागमती नदी से हो रहे कटाव स्थल का निरीक्षण किया। मौके पर सीओ द्वारा जमला गांव के 67 कटाव पीड़ीत परिवार के परिवार के लोगों के बीच एक-एक पॉलीथीन सीट का वितरण किया। सीओ ने कटाव पीड़ीतों की मांग पर चार सरकारी चापाकल लगाने तथा उन्हें सरकारी सहायता उपलब्ध कराने के लिए डीएम को पत्र भेजने आश्वासन दिया। उन्होने जलसंसाधन विभाग द्वारा प्रतिनियुक्त अभिकर्ताओं द्वारा जमला गांव के समीप बागमती नदी से हो रहे कटाव स्थल पर युद्धस्तर पर कटाव न...