मधुबनी, नवम्बर 5 -- बाबूबरही। कौआही से खोजपुर जमुनिया टोल को जोड़ने वाली सड़क पर इनदिनों कटाव के कारण आम यात्रियों का परिचालन प्रभावित हो गया है। ग्रामीण कार्य विभाग जयनगर डिविजन अधीन करीब डेढ़ किमी लंबी दूरी की ये सड़क बेला और सोनमती पंचायत को एक दूसरे से जोड़ती है। दोनों पंचायतों की लाइफ लाइन माने जाने वाली सड़क की स्थिति को कभी भी देखा जा सकता है। सड़क की दुर्दशा को लेकर रौआही गांव के शिव कुमार यादव, सोनमती के अजय कुमार, विवेक सिंह आदि ने बताया कि सड़क सर्फि नाम के लिए वर्ष 2020-21 में बनी है। जब सड़क बनने के साथ ही इसे मेंटेनेंस की दरकार है। सड़क बनने के बाद हर बारिश में कटाव वाले जगह पर अस्थायी चचरी का पुल बनाया जाता है। यदि बांस बल्ला का ये पुल नहीं बनाया जाता है तो सड़क पर पूर्ण रूप से आवाजाही बंद हो जाती है। स्थानीय ग्रामीणों ने य...