सहरसा, जुलाई 8 -- सलखुआ, संवाद सूत्र। सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड क्षेत्र के कोसी तटबंध के अंदर घोघसम पंचायत में हो रही कटाव के बाद सोमवार को अंचल प्रशासन भी कटाव पीड़ित परिवार के बीच जाकर स्थिति का जायजा लिया। अंचल कर्मचारियों के द्वारा तैयार लिस्ट के आधार पर कुल 80 पीड़ित परिवार को तत्काल प्लास्टिक पॉलीथिन सीट वितरण किया गया। अंचलाधिकारी शुभम वर्मा ने बताया कि घोघसम में हुई कटाव की जानकारी मिलने पर सभी पीड़ितो को ऊंचे स्थानो पर शरण लेने को कहा गया है। उन्होंने बताया कि कटाव से विस्थापित हुए परिवार में अधिकांश व्यक्ति को ऊंचे स्थानो पर रहने के लिए वासगीत पर्चा पहले से मिला हुआ है। कई ऐसे परिवार है, जिसे पर्चा नहीं मिला है। उनलोगो को चिन्हित कर सूची तैयार की जा रही है। सीओ ने वार्ड नंबर 05 के समीप हो रहे कटाव का भी मुआयना किया। मौके पर हल्का...