सीतामढ़ी, दिसम्बर 22 -- सुप्पी। जलसंसाधन विभाग द्वारा प्रखंड क्षेत्र के जमला गांव के समीप बागमती नदी के कटाव रोकने के लिए 13 करोड़ रुपये की लागत से बोल्डर से कटाव निरोधी कार्य कराया जायेगा। जलसंसाधन विभाग के कार्यपालक अभियंता भास्कर कुमार ने बताया कि सुप्पी प्रखंड क्षेत्र के जमला गांव के समीप बोल्डर से कटाव निरोधी कार्य को लेकर विभागीय स्वीकृति देकर टेण्डर की प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है। उन्होने बताया कि जलसंसाधन विभाग द्वारा टेण्डर की प्रक्रिया पूरी कर अभिकर्ता का चयन कर उन्हें कार्य प्रारंभ कराने का निर्देश दिया गया है। जलसंसाधन विभाग के कार्यपालक अभियंता ने बताया कि प्रतिनियुक्त अभिकर्ता द्वारा आगामी 15 जनवरी से जमला गांव के समीप बागमती नदी के किनारे कटाव स्थल पर बोल्डर से कटाव निरोधी कार्य प्रारंभ किया जायेगा। उन्होने बताया कि पहले यह...